कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे? इन दो खिलाड़ियों में है ‘जंग’

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वह संभव है कि वह सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेलें। उन्होंने अपनी उपलब्धता को लेकर अभी तक कुछ बताया नहीं है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के रवाना होने से पहले ही बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को न केवल ऑस्ट्रेलिया भेजा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज के दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की प्लेइंग-11 में भी खिलाया। ये दो खिलाड़ी केएल राहुल और ध्रुव जुरेल हैं।

रोहित शर्मा को कौन करेगा रिप्लेस? दो खिलाड़ियों में जंग
खैर, अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में नहीं खेलते हैं तो तो उनकी जगह लेने के लिए दो खिलाड़ी दौड़ में हैं। एक तो केएल राहुल हैं, जबकि दूसरे हैं अभिमन्यू ईश्वरन। अभिमन्यू ईश्वरन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में भारत-ए के साथ खेल रहे हैं, जबकि केएल राहुल अब टीम में शामिल हुए। रोचक बात यह है कि दोनों ही दूसरे मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ईश्वरन को नेसेर ने बाउंसर पर आउट किया और खाता खोलने नहीं दिया तो केएल राहुल 4 गेंदों में 4 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए।

इसलिए प्लेइंग-11 से बाहर हुए ईशान किशन
यही वजह है कि ईशान किशन को भी प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को वन डाउन खेलना खेलना पड़ा। बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 127 रन की पारी खेली थी, जबकि उससे पहले दलीप ट्रॉफी में 191 रन बरसाए थे। उसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की प्लेइंग-11 में खेलने वाले दावेदारों में गिना जाना लगा था। अगर वह पर्थ टेस्ट खेलते हैं तो उनका यह डेब्यू इंटरनेशनल मैच होगा।

रोहित शर्मा के नहीं खेलने के खिलाफ हैं सुनील गावस्करन्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक वाइट वॉश के बाद महान सुनील गावस्कर काफी खफा चल रहे हैं। भारतीय टीम को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि यह टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा पाएगी। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि अगर वह दो मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना देना चाहिए। बता दें कि टीम इंडिया को अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करना है तो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना मैच हारे 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here