भारतीय टीम (India Cricket Team) ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर सिमट गई।
भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने यहां काफी क्रिकेट खेली है। इस मैदान पर कितना भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते हैं। जाकर जल्दी से काम कीजिए और फिर इस पल में रहो। हम जानते थे कि हम पर दबाव आएगा। हमारी फील्डिंग थोड़ी खराब हुई, लेकिन हम फिर भी शांत थे। ऐसी चीजें हो जाती हैं, लेकिन हम खुश हैं कि जीत दर्ज कर पाए।’
रोहित शर्मा ने साथ ही बताया कि अगर इतना बड़ा स्कोर नहीं होता तो न्यूजीलैंड मुश्किलें खड़ी कर देता। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम 30-40 रन कम बनाते तो मुश्किलें बढ़ जाती। न्यूजीलैंड को वो जोखिम नहीं उठाने पड़ते। विलियमसन और मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे लिए जरूरी था कि शांत रहें। दर्शक चुप हो गए थे, लेकिन हम जानते थे कि एक कैच या रन आउट से चीजें बदल जाती।’
भारतीय कप्तान ने मोहम्मद शमी सहित अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा, ‘शमी शानदार थे। सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। टॉप-5 या 6 बल्लेबाज, जब भी मौका मिला तो उन्होंने इसे बखूबी भुनाया और खुद को साबित किया। श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया, उसे देखकर काफी खुश हूँ। गिल ने बहुत अच्छी पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश मांसपेशी में खिंचाव के कारण उन्हें जाना पड़ा। कोहली ने वही किया, जो करते रहे हैं। अपना कीर्तिमान वाला शतक भी जड़ा।’
35 साल के रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हमने स्कोरबोर्ड पर 230 रन टांगे थे, लेकिन गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ जो किया, वो शानदार था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला था तो ऐसा नहीं कह सकते कि दबाव नहीं था। जब भी आप खेलते हैं तो दबाव होता है। सेमीफाइनल थोड़ा ज्यादा दबाव रखता है। हम इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहते हैं। हम वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में कर रहे थे। चीजें वास्तव में अच्छी हो गईं।’