कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स लुढ़का

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। दरअसल कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव दिख रहा है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 400 अंक गिरावट के साथ खुला।

Advertisement

खबर लिखे जाने समय बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 570.77 अंक और 1.81 फीसदी गिरावट के साथ 30,990.45 पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी 163.50 अंक और 1.77 फीसदी गिरावट के साथ 9,075.70 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट है। एशियन पेंट्स में 3 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं। वहीं, सनफार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स हैं।

वहीं, निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 10 लाल निशान में दिखे, जबकि निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट दिखी है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि सप्‍ताह के पहले दिन सेंसेक्‍स 81.48 अंक लुढ़कर 31,561.22 पर और निफ्टी 12.30 अंक गिरकर 9,239.20 पर बंद हुआ था। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here