कमल का फूल देख फ्लावर समझा था क्या?: सोशल मीडिया ने की सपा की जमकर खिंचाई

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। कई सीटों पर रुझान लगातार बदल रहे हैं। UP के शुरुआती रुझानों में भाजपा 263 और सपा 124 के पार पहुंच गई है। बसपा दो पर और आगे है, कांग्रेस दो पर जबकि अन्य ने भी दो सीटों पर बढ़त बनाई है। उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनते देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

देखिए ये मजेदार मीम्स

बदनामी के बाद मायूस हुई EVM

लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है ये

वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मजाक उड़ाने के लिए मजेदार मीम्स पोस्ट कर रहे हैं, जबकि चुटकुले और मीम्स के जरिए लोग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और सपा पर कटाक्ष कर रहे हैं।

कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता

सच सच बता कौन जीत रहा

अब जून में आएगी ठंड

कहां मुंह छुपाऊं

EVM ने की विपक्ष की पिटाई

देख मेरा नाम है क्या?

फैंस का मानना है कि सपा और कांग्रेस की स्थिति इस समय कुछ ऐसी ही होगी।

माफ कर दीजिए मम्मी पापा

मीम्स बनाकर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने में भी फैंस कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

यूपी loves मी

अब जाने का समय आ गया

कब शाम होगी?

अच्छा तो हम चलते हैं फिर

क्योंकि जीत के ख्याल में हार है

वक्त बदल दिए जज्बात बदल दिए

जल्दी जल्दी रिजल्ट बताओ

चैनल क्यों बदला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here