कमाई के चक्कर में संक्रमण के करीब पहुंच रहे ई-रिक्शा व टेंपो चालक

फतेहपुर  कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासनिक अफसर प्रयासरत हैं। दूसरे राज्यों से घर लौटने वालों से अच्छी कमाई होगी, यह सोचकर ई-रिक्शा व टेंपो चालक संक्रमण के मुहाने पर खड़े हो जाते हैं।

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में रोजाना ही ट्रक, बस व ट्रेनों से प्रवासी कामगार अपने घरों को लौटते हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टाप पर खड़े ई-रिक्शा व टेंपो चालक मनमानी किराया तय करके प्रवासियों को उनके घरों तक छोडऩे जाते हैं। महाराष्ट्र, गुजरात व दिल्ली आदि राज्यों से घर लौटने वाले लोगों को सामान समेत बिठाकर तिपहिया वाहन सवार सड़कों पर बेधड़क फर्राटा भरते हैं।

पैसे कमाने के चक्कर में ई-रिक्शा व टेंपो चालक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। महामारी के संक्रमण को भी वाहन चालक अनदेखा करते हैं। सवारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क नियमों की अनदेखी संक्रमण को बढ़ावा देने वाली साबित हो सकती है। इसके बावजूद दिन भर तिपहिया वाहनों में प्रवासी कामगारों को बिठाकर ई-रिक्शा व टेंपो चालक फर्राटा भरते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here