करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या:पिता बोले- सपा को वोट नहीं देने पर मारा

मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। शव को बोरी में भरकर फेंक दिया। गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है। पिता ने कहा कि वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।

पिता ने कहा- 3 दिन पहले प्रशांत यादव (सपा समर्थक) जो पेपर बांटता है। साथ ही खुद को पत्रकार बताता है। वो अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया था। उसने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। इस पर बेटी ने कहा- हम बीजेपी को वोट देंगे। मंगलवार को ये लोग मेरी बेटी को जबरन उठा ले गए।

पिता ने कहा- पूरा परिवार दिन-रात बेटी को खोजता रहा। प्रशांत के ऑफिस में बेटी की चप्पलें मिली हैं, फिर उसको वहीं पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। आज सुबह कंजरा नदी पुल के पास शव मिला। बेटी को काफी बर्बरता के साथ मारा गया।

पुलिस को बोरी के अंदर युवती की लाश मिली थी।
पुलिस को बोरी के अंदर युवती की लाश मिली थी।

ठेला लगाते हैं लड़की के पिता लड़की के पिता ठेला लगाते हैं। वो सब्जी बेचते हैं। लड़की कुछ करती नहीं थी। आरोपी प्रशांत पेपर बांटने का काम करता है। खुद को पत्रकार बताया है।

स्थानीय बोले- प्रशांत के साथ लड़की को देखा था स्थानीय सुरेंद्र कुमार ने बताया- किसी प्रशांत के साथ लड़की को देखा गया था, उसके बाद से वो गायब हो गई थी। प्रशांत यादव नाम का लड़का ही गिरफ्तार हुआ है। एक मोहन कटेरिया भी गिरफ्तार हुआ है।

भाजपा प्रत्याशी बोले- गुंडागर्दी की सारी हदें पार हो गई करहल से भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने कहा- गुंडागर्दी की सारी हदें पार हो गई हैं। दलित लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी।

पिता बोले- बेटी बीजेपी को वोट देती तभी मार दिया गया है।
पिता बोले- बेटी बीजेपी को वोट देती तभी मार दिया गया है।

BJP ने कहा-लाल टोपी का कुकृत्य बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा- लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही।

एसपी बोले- दोनों आरोपियों अरेस्ट एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह लड़की की डेडबॉडी मिली है। पिता ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। माता-पिता का कहना है, भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण उसकी हत्या की गई है। जिसे विवेचना में शामिल करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here