कश्मीर। कश्मीर में लगातार हो रही नागरिकों की हत्या दो देखते हुए घाटी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में लाल चौक पर महिला सीआरपीएफ कर्मियों ने महिलाओं की भी तलाशी ली गई। पिछले 30 साल में ऐसे पहली बार हो रहा है जब महिलाओं की भी तलाशी ली जा रही है।
लाल चौक से जा रही महिलाओं के हाथ में लगे थैलों की तलाशी ली गई. कुछ महिलाओं ने इस पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह तलाशी सरेआम न करके कहीं दूर भी की जा सकती थी। एक नागरिक महिला ने कहा, महिलाएं कई प्राइवेट चीजें खरीदती हैं. सीआरपीएफ की महिलाओं को कोई अस्थायी कमरा खड़ा करना चाहिए जिससे गोपनीयता बनी रहे।
महिला ने बताया कि उसे तलाशी लिए जाने से कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन जिस तरह से तलाशी ली गई उस तरीके से आपत्ति है।