कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे करें पता

इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप समय समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है, ताकि यूजर्स के प्राइवेट डाटा को सिक्योर और सुरक्षित रखा जा सके। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप प्राइवेसी से जुड़े एक खास फीचर पर काम कर रहा है। इस खास फीचर के अंतर्गत अगर दो यूजर आपस में बात कर रहे हैं और इस बीच कोई एक यूजर चैट का स्क्रीन शॉट लेता है, तो व्हाट्सएप तुरंत दूसरे यूजर को इसका नोटिफिकेशन भेजेगा। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को इस बारे में पता चल जाएगा। अगर ये फीचर भविष्य में रिलीज होता है, तो विश्व भर के करोड़ों लोगों को इसका काफी फायदा होने वाला है।

1.व्हाट्सएप ने इस फीचर पर काम पहले से शुरू कर दिया है। इस फीचर को लाने का उद्देश्य यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना है। फीचर के अंतर्गत जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति चैट का स्क्रीनशॉट लेगा। व्हाट्सएप तुरंत इस बात की जानकारी पहले यूजर को नोटिफिकेशन के रूप में देगा।

2.व्हाट्सएप पर जब आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को दूसरा यूजर रीड करता है। उस दौरान डबल ब्लू टिक, मैसेज के नीचे शो होने लगता है। वहीं इस नए फीचर के आने के बाद जैसे ही दूसरा व्यक्ति आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेगा, वैसे ही मैसेज के नीचे तीन टिक शो होंगे

3.हालांकि ये फीचर अभी रिलीज नहीं हुआ है। इस पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस नए फीचर पर टेस्टिंग भी शुरू हो सकती है। अगर एक बार टेस्टिंग सफल हो जाती है, तो इसे एक नए फीचर के रूप में रिलीज कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here