‘कांग्रेस के शहजादे को नहीं है भारत की सेना और सरकार पर भरोसा’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों।
नड्डा ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी…।
नड्डा ने जो विडियो साझा किया वह पाकिस्तान का है, जिसमें कहा जा रहा कि भारतीय वायुसेना के जवान अभिनन्दन को इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि डर था कि भारत हमला कर सकता है।
वीडियो में पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे। भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था। बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था।’
सादिक ने कहा, ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे। अभिनंदन को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें। पाकिस्तान को डर था कि अगर फाइटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात नौ बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा।’ नड्डा ने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस के शहजादे को यह बात समझ मे आ गई होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here