कानपुर कांड : विकास को योगी का खौफ, एनकाउंटर के डर से दिल्ली में कर सकता है सिरेंडर

लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला भगौड़ा अपराधी विकास दुबे दिल्ली की किसी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार को विकास को उसके छह साथियों के साथ एक स्कॉर्पियो में बिजनौर में देखा गया है। पुलिस को शक है कि, दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में विकास दिल्ली-एनसीआर में छिपा हुआ है। ऐसे में यूपी एसटीएफ की दो टीमें दिल्ली में तैनात कर दी गई हैं।

दिल्ली जाने वाले प्रमुख मार्ग पर विकास दुबे के पोस्टर्स लगाए गए हैं। बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा तथा गाजियाबाद की प्रमुख सड़कों पर पोस्टर्स लगे हैं। सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है जबकि हर टोल प्लाजा पर मोस्ट वांटेड विकास दुबे के पोस्टर लगे हैं।

एनकाउंटर का डर से सरेंडर करने का प्लान

विकास दुबे की तलाश में लगीं पुलिस की टीमों को उसके दिल्ली या एनसीआर में छुपे होने का इनपुट मिला है। इस सूचना के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों के साथ एसटीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। इसको लेकर दिल्ली में कोर्ट के पास सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। विकास दुबे के वकीलों ने इस बाबत अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली में वह किस कोर्ट में आत्मसमर्पण करेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

पश्चिमी यूपी में लोकेशन मिलने की सूचना

विकास दुबे की बीते दो दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से तलाश हो रही है। मेरठ के साथ ही शामली, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर में कई जगह पर इसके पोस्टर्स भी लगाए गए हैं। मेरठ जोन के साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम में भी पुलिस को सूचित किया गया था। कानपुर घटना के बाद हरकत में आई पुलिस में दुर्दांत विकास दुबे को लेकर बड़ा तलाशी अभियान चलाया है। वेस्ट यूपी के शहरों में सभी चार पहिया वाहनों की तलाशी तेज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here