कानपुर के विकास से प्रदेश व देश की तरक्की का जुड़ा है रास्ता – केशव प्रसाद मौर्य

कानपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे। यहां पर चकेरी एयरपोर्ट पर अपने उड़न खटौले से उतरते ही एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है। इसके विकास से उत्तर प्रदेश का निहित रहता है। उत्तर प्रदेश के विकास से देश का विकास जुड़ा रहता है।
निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार की प्राथमिकता है कि यहां पर विश्व स्तरीय एयरपोर्ट कानपुर को मिले, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य जारी है। देश के अन्य महत्वपूर्ण शहर हैं उनकी कानपुर से कनेक्टिविटी हो, इसको लेकर निरीक्षण किया है। कार्य संतोषजनक स्थिति में है और समय से इसे पूरे करने के अफसरों को निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा होकर जनता को उपलब्ध हो सके। इसके पूरा होने से जनता को देश के किसी भी कोने में जाने की सुविधा मिल सकेगी।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, बीना आर्या, विधायक उपेन्द्र पासवान, सुरेन्द्र मैथानी, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, डीआईजी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, चकेरी एयरपोर्ट के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर आगमन होते ही मौजूद पार्टी नेताओं व अफसरों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here