कानपुर। जिले में प्राइवेट लैब की जांच में 120 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शहर के छह कोविड हॉस्पिटल से 47 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं, कोरोना की चपेट में आए सात और मरीजों ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं, चार बुजुर्ग व एक युवक शामिल हैैं। उन सभी का इलाज हैलट के कोविड हॉस्पिटल में चल रहा था। जिले में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 2701 मामले हो गए हैं, उसमें से 135 की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 1356 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1210 हो गई है।
सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। इसमें कटरा मिर्जापुर की 52 वर्षीय व गोङ्क्षवद नगर की 58 वर्षीय महिला को संक्रमण के साथ मधुमेह, हाइपरटेंशन व हाइपोथायराइड की समस्या थी। वहीं, विष्णुपुरी के 80 वर्षीय, कैनाल रोड के 75 वर्षीय, अशोक नगर के 66 वर्षीय एवं 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग हाइपरटेंशन, सेप्टीसीमिया और एक्यूट रेस्पेरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीडि़त थे। इसी तरह 47 वर्षीय युवक हाइपरटेंशन, मधुमेह व किडनी की बीमारी से पीडि़त था। इन सभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित
मेडिकल कॉलेज परिसर, कैंट, लाल बंगला, गोविंद नगर, परदेवन पुरवा, खलासी लाइन, संजीव नगर, पुराना सीसामऊ, रावतपुर गडरिया मोहन, खटिकाना, गांधीनगर, ईदगाह, यशोदा नगर, विजयनगर, बेनाझाबर, एफएम कॉलोनी, सफीपुर, उर्सला अस्पताल परिसर, किदवई नगर, गुजैनी, अशोक नगर, लक्ष्मी पुरवा, गिलिस बाजार, बिरहाना रोड, टीपी नगर, नौबस्ता, हंसपुरम, रामबाग, कल्याणपुर, नजीराबाद, फीलखाना, शिवकटरा, कैनाल रोड, रामलला, डबल पुलिया, जरौली, तिलक नगर, आर्य नगर, आरके नगर, नवीन नगर, स्वरूप नगर, केडीए कॉलोनी, आजाद नगर, सिविल लाइंस, रतनलाल नगर, उत्तरीपुरा, शारदा नगर, श्याम नगर, बिठूर, शास्त्री नगर, पनकी, गुमटी, परमट, जवाहर नगर, ग्वालटोली, बर्रा व जेके कॉलोनी।