काम शुरू: यूपी में अगले साल से मिल सकते हैं दो मुफ्त सिलेंडर

-ब्यूरो

लखनऊ। अगले वित्त वर्ष में उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों को मुफ्त में सिलेंडर रिफिलिग का लाभ मिल सकता है। उत्तर प्रदेश शासन ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। भुगतान की प्रक्रिया पर विचार चल रहा है। इसके लिए अगले वित्त वर्ष में 3०47 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया है।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों के लिए होली और दीवाली के अवसर पर एक-एक कुकिग गैस सिलेंडर की रिफिलिग मुफ्त कराने का वादा किया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में इस योजना को लागू नहीं किया जा सका। अब अगले वित्त वर्ष में इस योजना का लाभ देने की तैयारी चल रही है।

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में उज्ज्वला गैस के 1.75 करोड़ लाभार्थी हैं। केंद्र सरकार की सब्सिडी घटाने के बाद प्रति सिलेंडर सरकार को करीब 95० रुपये की सब्सिडी देनी पड़ सकती है। उज्ज्वला कनेक्शनधारकों को प्रति सिलेंडर सरकार दो सौ रुपये सब्सिडी देती है। केंद्र यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजती है। इस तरह से माना जा रहा है कि राज्य सरकार को एक बार सभी लाभार्थियों को यह सुविधा देने पर करीब 1663 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here