सात मार्च काशी है तैयार… उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के इस अंतिम दौर में पार्टियों के चुनावी प्रचार-प्रसार थमने के बाद मतदाता जागरुकता अभियान ने जोर पकड़ लिया है। वाराणसी में BHU से लेकर यूपी कॉलेज के छात्रों, गंगा घाटों और स्कूलों में बच्चे मतदाताओं को उनके एक वोट की कीमत समझा रहे हैं।
हर वोट लोकतंत्र का आधार है। इस बात को बच्चे अपनी कलाकृतियों और प्रतिभा के जरिए बखूबी बयां कर रहे हैं। अस्सी घाट पर आरती के दौरान, BHU कैंपस में अलग-अलग जगहों पर कलाकृतियां तैयार कर वोटर्स को उनके अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है। एक अच्छे भारत के लिए आपका वोट बेहद जरूरी है। आपकी एक अंगुली में कितनी शक्ति है, ये बात भी आर्ट में बताई गई है।
इन फोटो में देखें वाराणसी में चल रहे मतदाता जागरूकता पर बनाई गईं कलाकृतियां…
वाराणसी सहित पूर्वांचल के 9 जिलों में 7 मार्च को मतदान है। BHU स्थित नए विश्वनाथ मंदिर के बाहर कलाकृति से मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने संदेश दिया।
वाराणसी के अस्सी घाट पर आरती के दौरान गंगा सेवा समिति की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। अपील है कि अच्छे भारत के लिए वोट दें।
वाराणसी स्थित रामनगर गंगा की रेत से छात्रों ने काशी के घाटों को दिखा कर मतदाताओं को जागरूक किया है।
वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति। इस चित्र में बताया गया है कि आपकी अंगुली में कितनी शक्ति है।
BHU के एनएसएस के सदस्यों द्वारा रेत और रंग बनाई गई रंगोली।
वाराणसी में गंगा पार रेती पर बच्चों द्वारा तैयार कलाकृति। इसमें लोकतंत्र की सीढ़ी दिखाई गई है, जो कि मतदान स्थल तक पहुंचाती है।
वाराणसी में गंगा पार बालू से बनाई गई ईवीएम मशीन और वीवी पैट।
वाराणसी के अस्सी घाट स्थित सुबह-ए-बनारस मंच के पास मानव श्रृंखला बनाए बच्चे।
2022 में कौन, माई वोट-माई ड्यूटी की कलाकृति बनाई गई है।
BHU के नए विश्वनाथ मंदिर के बाहर तैयार विहंगम कलाकृति।
वाराणसी के सुबह-ए-बनारस मंच पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर रंगोली बनाई गई है। उनके साथ हैं एनएसएस के कोआर्डिनेटर डॉ. बाला लखेंद्र।