लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में किसान यूनियन के 12 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर साफ शब्दों में कहा है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली में शामिल होने जरूर जाएंगे। इस बीच किसानों के रुख को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शहर में 23 जगहों पर बैरिकेटिंग कर पूरे शहर को लॉक कर दिया गया था।
दरअसल कृषि कानून के तीनों बिल की वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को किसान संगठन ने विधानसभा और राजभवन पहुंचने की चेतावनी दी थी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा समेत अन्य 12 सदस्यों प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सम्बोधित को ज्ञापन देने पहुंचा था।
किसान नेता राकेश सिंह चौहान ने कहा कि, अब वह दिल्ली कूच करेंगे और 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रैक्टर रैली में भाग लेंगे। यह मामला भारत सरकार का है, हम उन्ही से निपटेंगे।
शहर के 23 स्थानों पर लगाया गया बैरिकेडिंग
शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा राजभवन के घेराव का ऐलान करने के बाद आज राजधानी लखनऊ के बॉर्डर और शहर के अंदर 23 स्थानों पर बैरिकेटिंग से पूरे शहर को लॉक कर दिया गया था। जिसके बाद गोसाईगंज स्थित किसान यूनियन के नेताओं के द्वारा अपनी ट्रैक्टर ट्राली लाकर खड़ी कर दी गई।
पुलिस प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद किसानों का 12 सदस्यीय डेलिगेशन राज भवन पहुंचा। राजभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश मौजूद रहे।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएस होम को दिया गया
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि, अब वह दिल्ली कूच करेंगे और 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रैक्टर रैली में भाग लेंगे। यह मामला भारत सरकार का है, हम उन्हीं से निपटेंगे। तीनों कानून बिना वापस लिए किसानों का आंदोलन चलेगा।
सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
इस आंदोलन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसानों को दिल्ली की तरफ कूच करने से रोका जाए। साथ ही उनसे बातचीत कर समझाया भी जाए। डीजीपी मुख्यालय से इस आंदोलन को लेकर सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं और उनको सड़कों पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ हर एक मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर लखनऊ समेत अन्य जनपदों के भी पुलिस अफसर सुबह से ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं।