किसान की हत्या का खुलासा, आपसी कहासुनी को लेकर की गई थी हत्या

मुजफ्फरनगर। काजीखेड़ा गांव में खेत पर गए किसान की हत्या शराब पीने के दौरान हुई थी, आपसी कहासुनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। किसान की हत्या में ईटों के साथ हत्यारोपी ने गन्नों का भी इस्तेमाल किया था। सीओ बुढाना ने इस मामले पर खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेस वार्ता में सीओ बुढाना विनय गौतम ने बताया कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा में 2 दिन पूर्व नौकर के साथ खेत पर गए किसान अनुज की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मौके पर खून से सनी ईंटें, शराब के खाली पव्वें और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए थे। इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला अनुज के साथ शराब पीने वाला गांव काजीखेडा का गुड्डू उर्फ आदित्य पुत्र सत्येंद्र उर्फ सतबीर था।

सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर गुड्डू उर्फ आदित्य को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रटटू तोते की तरह पुलिस के सामने सारा मामला उगल दिया। गुड्डू उर्फ आदित्य ने बताया कि अनुज के साथ शराब पीते समय इसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया था। इस दौरान हुई गाली-गलौज से गुस्साकर गुड्डू उर्फ आदित्य ने जंगल में खेत पर कटे पड़े गन्नों से अनुज की पिटाई कर दी थी।

इसके बाद भी गुडडू उर्फ आदित्य का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पास में ही पड़ी ईंट उठाई और उसके दनादन प्रहार अनुज के सिर पर कर दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। अनुज की हत्या के बाद गुड्डू उर्फ आदित्य मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी उसकी टी शर्ट, गांजे की पुडिया, गन्ना और ईंटें बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को लिखा-पढी करने के बाद जेल भेज दिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here