किसान दिवस पर बोले अखिलेश, ‘उत्सव मनाने के बजाय सड़क पर मजबूर हैं किसान’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान दिवस के मौके पर आंदोलनरत किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है जब देश का कृषक उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है।

अखिलेश ने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।

अखिलेश ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन की तरफ इशारा किया। चरण सिंह की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘किसान दिवस’ का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा, ‘आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है।’

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘किसान दिवस’ हैशटैग से हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि ‘देश का किसान, भारत का है मान’।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here