गोरखपुर। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर में बुधवार को दो संतों का मिलन देख मुस्कुरायेंगे। गोरक्षपीठश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में विख्यात श्रीराम कथा वाचक संत मोरारी बापू से मिलने जाएंगे। यह पहला अवसर है जब मोरारी बापू तथागत की धरती पर ‘निर्वाण मानस कथा’ कह रहे हैं।
बता दें कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर की बैठक के बाद कुशीनगर प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी यहाँ पहुंचकर संत मोरारी बापू के आशीर्वाद लेंगे। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे गोरखपुर से कुशीनगर पहुंचेंगे। सीएम के दौरे के मद्देनजर वहां हेलिपैड के साथ सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।
बता दें कि संत मोरारी बापू कुशीनगर में ‘निर्वाण मानस कथा’ सुनाने के लिए 23 जनवरी से ही प्रवास पर हैैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए सुरक्षा के इन्तजामों के बीच भारी संख्या में श्रीराम भक्तों को पास का आधार पर हर दिन कथा का आनंद लेने की व्यवस्था भी है।