केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स से डिस्चार्ज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार 457 नए मरीज

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। 55 साल के शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को भर्ती किया गया था। गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चल रहा था।

Advertisement

इससे पहले 2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी। उधर, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हालत में सुधार आया है। आज उनका दोबारा कोरोना टेस्ट होगा।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 लाख 19 हजार 169 हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार 457 नए मरीज सामने आए। इसके पहले शनिवार को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, 960 लोगों ने जान गंवा दी।

कोरोना अपडेट्स

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को बताया कि 30 अगस्त को 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 23 लाख 7 हजार 914 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
  • भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसआई पद्मावती का 103 साल की उम्र में कोरोना की वजह से शनिवार को निधन हो गया। उन्हें दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में 11 दिन पहले भर्ती कराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here