केजरीवाल को झूठ बोलने में महारत हासिल, उन्हें नोबेल मिलना चाहिए : राणा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार व जिले के प्रभारी एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने झूठ में महारत हासिल की है अगर कोई झूठ बोलने का भी नोबेल पुरस्कार होता तो दिल्ली के मुख्यमंत्री निर्विरोध रूप से प्राप्त करते।

अलीगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बजट पर मीडिया को ब्रीफिंग करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या पर पूछे गए सवाल पर यूपी सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार में कह सकता हूं के चाहे शाहीन बाग का विषय रहा हो या अन्य विषय हो उनकी राजनीति इस प्रकार है कि अब यह किसी से छिपी नहीं है।

संवदेनशील विषयों पर भी ओछी राजनीति करते हैं केजरीवाल

राणा ने कहा कि मैं तो कई बार कहता हूं कि संवेदनशीलता की बजाए अनेक ऐसे संवेदनशील विषय पर भी वो राजनीति करते करते दिखाई देते हैं क्योंकि वह हर विषय को राजनीति के साथ जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि कहीं कोई झूठ बोलने का भी नोबेल पुरस्कार होता तो तो निर्विरोध रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री प्राप्त करते।

उन्होंने कहा कि कोई भी विषय हो उसे भ्रमित करना, कोई भी विषय हो उस पर कार्यवाही नहीं करना, कोई भी विषय हो उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर डाल देना, कोई भी काम दिल्ली सरकार को करना हो उसकी जिम्मेदारी बराबर के राज्यों की तरफ पहुंचा देना, लगातार लोगों को दोष देना स्वंय काम ना करना इसमें उन्हें बड़ी महारत हासिल है। पूरा देश आज ऐसे लोगों के चेहरे पहचान गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here