केजीएमयू में तीमारदारों ने डॉक्टर से की मारपीट, प्राथ​मिकी दर्ज

लखनऊ। केजीएमयू में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट की है। इस मामले में शुक्रवार को हिमैटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने चौक कोतवाली में मरीज के तीमारदारों के खिलाफ प्राथ​मिकी दर्ज करायी हैं।

केजीएमयू हिमैटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी वर्मा ने कोतवाली  में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए यह आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम को पांच बजे भर्ती मरीज अमनदीप के तीमारदारों ने चिकित्सकों से मारपीट की। इससे विभाग में अन्य मरीजों के उपचार में बाधा पहुंची है। इस वजह से विभाग में कार्यरत चिकित्सक काफी आहत हुए हैं।

उन्होंने कोतवाली प्रभारी से अपील की है कि इस घटना में सं​लिप्त दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सुनिश्चित कार्रवाई की जाये।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here