केविन पीटरसन ने WTC final को लेकर आईसीसी पर जमकर निकाली भड़ास

नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच साउथैम्‍प्‍टन में चल रहे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ा तो पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी निराशा जाहिर की। इनमें से एक हैं केविन पीटरसन।

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करके कहा कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जैसा महत्‍वपूर्ण मैच यूके में नहीं खेला जाना चाहिए था। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘यह कहते हुए मुझे दर्द हो रहा है, लेकिन एकमात्र टेस्‍ट या बहुत महत्‍वपूर्ण मैच यूके में नहीं खेला जाना चाहिए था।’

न्‍यूजीलैंड को फायदा

इससे पहले पूर्व कीवी तेज गेंदबाज शेन बांड ने अनुमान लगाया था कि न्‍यूजीलैंड की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतेगी। बांड ने कहा था, ‘दोनों टीमें जीतने के लिए खेल रही हैं। अन्‍य बात यह है कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है कि अगर तीन-चार दिन का खेल भी हुआ तो हमें नतीजा देखने को मिल सकता है।’

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘अगर मौसम ज्‍यादा समय खराब रहा और बारिश समाप्‍त होने के बाद अगर न्‍यूजीलैंड ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो वह मैच जीतने की सर्वश्रेष्‍ठ स्थिति में होगी। मगर मैं वीवीएस लक्ष्‍मण से सहमत हूं कि कम से कम 450 ओवर का मैच देखने को मिलना चाहिए ताकि एक टीम विजेता बन सके।’

याद दिला दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। फिलहाल मैच की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि यह ड्रॉ पर समाप्‍त होगा।

अगर ड्रॉ हुआ तो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में संयुक्‍त विजेता होंगे। बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी 217 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्‍य रहाणे (49) और कप्‍तान विराट कोहली (44) ने उपयोगी योगदान दिया जबकि तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने 31 रन देकर पांच विकेट झटके।

इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 101/2 का स्‍कोर बनाया है। केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर जमे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here