‘कैसी ये यारियां’ फेम ने तोड़ी चुप्पी, नाम से हटाया पति का सरनेम?

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर को कैसी ये यारियां से पहचान मिली। यहां से वो नंदिनी के किरदार से घर घर पॉपुलर हुईं। एक्ट्रेस बीते दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं।

Advertisement

नीति टेलर ने दिया जवाब

बीते दिनों ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस तलाक लेने वाली हैं। नीति ने साल 2020 में आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस पर एक्ट्रेस ने हाल ही में रिएक्ट किया है। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी चुप्पी ही इसका जवाब है। नीति ने कहा- “जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर रिएक्ट क्यो करूं। मैं अपनी ओर से चीजों पर सफाई क्यों दूं, जब ऐसा था ही नहीं तो।”

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं और परीक्षित, दोनों साथ में हैं। जब ये खबर आई थी तो मैं थोड़ा डिस्टर्ब हुई थी। लेकिन बाद में सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं।’ दरअसल मीडिया में ये खबर आई थी कि नीति ने अपने पति को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है और अपने नाम से सरनेम भी हटा दिया है।

नीति ने कहा कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हूं। हम दोनों अलग नहीं हो रहे हैं। अगर मैंने अपने नाम से सरनेम हटाया है इसका मतलब ये नहीं कि हम अलग हो रहे हैं। मैंने एस्ट्रोलॉजिकल रीजन्स की वजह से सरनेम हटाया है। मैरिटल स्टेटस से इसका कोई लेना देना नहीं है।

कैसे हुई थी नीति और परीक्षित की मुलाकात

नीति टेलर और परीक्षित बावा ने 13 अगस्त, 2019 को एक भव्य समारोह में सगाई कर ली। दिलचस्प बात यह है कि इश्कबाज अभिनेत्री और भारतीय सेना के कप्तान पहली बार एक-दूसरे से स्कूल में मिले थे। उस समय वे अच्छे दोस्त थे। इसके बाद नीति और परीक्षित इंस्टाग्राम पर दोबारा एक दूसरे से कनेक्ट हुए और बातचीत के बाद इन्हें प्यार हो गया। उन्होंने 13 अगस्त, 2020 को गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में शादी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here