कोरोना काल में सुरक्षित यात्रा के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की खास सुविधा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी कारण लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं। इसी को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) फ्लाइट में यात्रा को सेफ बनाने नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब यात्री एक लाइन की सभी तीनों सीटें या एक साथ दो सीटें बुक कर सकते हैं। यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस हवाई सफर की सुविधा के तहत ये सुविधा दी गई है।

 

बुकिंग पहले से है तब भी मौका
अगर आपने पहले से ही फ्लाइट की अपनी टिकट बुक करा रखी है तब भी आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको स्पाइसजेट की वेबसाइट में मैनेज बुकिंग पेज पर सीट मैप पेज पर जाकर सीट बुकिंग कर सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

  • इसके लिए स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.spicejet.com पर जाएं।
  • अब सीट मैप पेज पर Window/Aisle के उन सीटों को सलेक्ट करें जिसके बगल की सीट खाली हो।
  • यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें Book 1 extra seat या private row में से अपने मुताबिक चुनाव करना होता है।
  • जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल होता है पीएनआर के साथ एक्स्ट्रा सीट बुक हो जाती है।
  • यहां बता दें कि फिलहाल यह सुविधा डेस्कटॉप वेबसाइट पर है, मोबाइल वेबसाइट भी जल्द ही उपलब्ध होगी।

इंडिगो ने भी शुरू की खास सुविधा
कोरोना महामारी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने भी जुलाई से ‘6ई डबल सीट’ योजना शुरू की है। इसके तहत जो लोग हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं, वो अपने लिए दो सीटें बुक करा सकेंगे। ऐसा करने पर एक्स्ट्रा सीट का चार्ज मूल बुकिंग कीमत का 25 फीसदी तक होगा। कंपनी के अनुसार इस योजना का फायदा केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here