वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देख सामाजिक कार्यकर्ता एक बार फिर जनजागरूकता अभियान में जुट गये हैं। होली पर्व को नजदीक देख बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ से कोरोना के बढ़ने के खतरे को भांप सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में विशेश्वरगंज स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को लोगों में मास्क वितरित कर सावधानी बरतने और ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का संदेश दिया।
सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, समाजसेवी विजय कपूर ने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व के साथ हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना ने पुनः तेजी के साथ अपना पांव पसारना शुरू किया है। इसके बावजूद गंभीरता को नकारते हुए ज्यादातर लोगों में मास्क पहनने के प्रति लापरवाही बढ़ी है। उसको देखते हुए संस्था ने सब्जी मंडी में लोगों को जागरूक किया।
विजय कपूर ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है। उसकी बानगी पूरे देश में देखने को मिल रही है। उससे बनारस शहर भी अछूता नहीं है। यहां पर भी अब प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, लोग बिन मास्क के बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
उन्होंने होली को देखते हुए प्रशासन से मांग की कि जनहित में कुछ कठोर निर्णय लेते हुए किसी भी आयोजन की अनुमति ना दें और लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की हिदायत दे। अभियान में नंदकुमार टोपी वाले, चंद्रशेखर चौधरी, अनिल केसरी, प्रदीप गुप्त, अशोक गुप्ता, राजेश केसरी, डॉ मनोज यादव, सुनील, अहमद खान आदि शामिल रहे।