कोरोना पर पीएम की सलाह : अफवाहों से सावधान रहें, चिकित्सकीय परामर्श का पालन करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को अफवाहों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें और अपने चिकित्सकों की सलाह का पालन करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के चुनिंदा जनऔषधि केंद्रों के संचालकों और लाभान्वितों से संवाद करते हुए कहा कि अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्र मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य देने में मदद करेंगे क्योंकि दवाएं सस्ती हो जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के अशोक कुमार के जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सस्ती दवाओं और कोरोना वायरस को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऐसे समय में अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं। कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नई चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। हमें इन अफवाहों से भी बचना है। जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों द्वारा हाथ नहीं मिलाने पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here