लखनऊ। सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया लिमिटेड के पास बसी दारोगाखेड़ा कालोनी को लखनऊ का नया हॉट स्पॉट बनाया गया है। इस पूरे इलाके को सील कर दिया और यहां पर आवागमन रोक दिया गया है। यहां पर एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस कालोनी की ओर जाने वाले हर रास्ते पर बैरीकेडिंग कर पुलिस डयूटी लगा दी गई। वहीं सीएमओ बुधवार दोपहर को इस इलाके में पहुंचे और अपने सामने ही सैनेटाइज कराना शुरू करवाया। पुलिस लाउडस्पीकर से लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील करती रही।
एसीपी कृष्णानगर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कालोनी में पुलिस तैनात कर दी गई है। बैरियर के पास से लाउडस्पीकर से जरूरी नम्बरों को सबको नोट करा दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन ने साथ बैठक कर चर्चा करी कि किस तरह यहां रोजमर्रा की चीजें सभी को उपलब्ध होती रही। लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई दिक्कत होती है तो वह डायल 112 अथवा दिये गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं।
कुछ दिन पहले ही लखनऊ में हॉट स्पॉट क्षेत्रों की संख्या घटकर आठ रह गई थी। इससे पहले यह संख्या 24 तक पहुंच चुकी थी। फिर दो महीने तक काफी सख्ती रही जिसकी वजह से हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या 18 और फिर घटकर आठ हो गई थी। अब सरोजनीनगर के नया हॉट स्पॉट बनने से यह संख्या बढ़कर नौ हो गई है।