कोरोना लाइव: भारत मे 56000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1783 ने गंवाई जान

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है। अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 2,67,087 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हजार 351 हो गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 1216, गुजरात में 388, तमिलनाडु में 580, पंजाब में 118, राजस्थान में 110, मध्यप्रदेश में 114, उत्तरप्रदेश में 73 समेत 3344 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 448 संक्रमित बढ़े हैं। इनमें आईटीबीपी के 37 जवान शामिल हैं। अब तक कुल 82 आईटीबीपी जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं। 35 हजार 902 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 2066 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में 3561 संक्रमित मिले। केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर समेत 13 राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मृत्युदर (3.3%) कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 28.83% हो गई है।

सरकार ने बताया कि झारखंड समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। देश में अभी 130 रेडजोन जिले, 284 ऑरेंज जोन तथा 219 ग्रीन जोन वाले जिले हैं। अगले सप्ताह इन जिलों की समीक्षा के बाद नए सिरे से तीन श्रेणियों की सूची बनेगी।

वहीं वंदे भारत मिशन के दूसरे दिन आज एयर इंडिया की फ्लाइट बांग्लादेश से 167 लोगों को लेकर श्रीनगर पहुंचेगी। इनमें जम्मू-कश्मीर के वे सभी मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं जो बांग्लादेश में हैं। इससे पहले अबू धाबी में फंसे 177 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट गुरुवार रात कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद एक और फ्लाइट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। इसमें 182 भारतीय सवार थे। 5 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया।

कोरोना की वजह से दुनिया भर में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया है। 1990 के खाड़ी युद्ध के बाद ये सबसे बड़ा एयरलिफ्ट ऑपरेशन होगा। इसका पहले फेज 7 दिन चलेगा। इस दौरान 12 देशों से 64 विमानों में 14 हजार 800 लोग भारत लाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here