टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करनी वाली ख़ूबसूरत अभिनेत्री हिना खान कोरोना की चपेट में आ गईं हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये दी। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने लिखा-‘मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन और मुश्किलों से भरे इस वक्त में मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं।
डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटीन किया है और सभी जरूरी सावधानी बरत रही हूं। जो लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों वे अपना कोविड 19 टेस्ट करवा लें। मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।’
हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बीते कुछ समय से हिना खान और उनका परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है। दरअसल हाल ही में हिना खान के पिता का इंतकाल हुआ है और अब हिना खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
उल्लेखनीय है पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मनोरंजन जगत से हर दिन किसी न किसी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है।
Advertisement