कोरोना से जंग जीतने में सफल रहा सीतापुर, सभी मरीज हुए स्वस्थ

सीतापुर। सीतापुर जनपद कोरोना की जंग जीतने में कामयाब हो गया है। सभी भर्ती मरीज ‘पॉजिटिव से अब नेगेटिव’ हो गए हैं। जनपद के लिए ये उपलब्धि मानी जा रही है। स्वस्थ हुए सभी मरीजों के बाद जनपद अब कोरोना मुक्त बन गया है।
 जानकारी हो कि शनिवार को सीतापुर में कोविड एल 1 हॉस्पिटल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी होने से मात्र एक मरीज शेष रह गया था। उस मरीज का दूसरा सेम्पल कल भेजा गया था, साथ ही एक अन्य गर्भवती महिला की भी दूसरी जांच सैंपल भेजा गया था। इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद जनपद के ग्रीन जोन में पहुंचने की संभावना प्रबल हो गयी है।
 इस मामले पर सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 22 भर्ती मरीजों में सीतापुर के 20 तथा दो पड़ोसी जनपद हरदोई के थे। उन्होंने बताया कि हमारे सभी चिकित्सकों व उनकी पूरी टीम के प्रयास से सभी मरीज अब पूर्णता स्वस्थ हो गए हैं। श्री वर्मा ने अपनी पूरी टीम तथा जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी दिन-रात मेहनत के कारण कोरोना के खिलाफ हुई जंग में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सुरक्षित भी रही। यह भी एक उपलब्धि है।
 उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की निरंतर जांच की जाती रही। उन्होंने जनपद के उच्चाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जनपद कोरोना मुक्त हो गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक वर्मा ने कहा कि जिला व पुलिस प्रसाशन के साथ मिलकर हमारी समस्त टीम व स्वास्थ विभाग का प्रत्येक कर्मचारी दिन रात इस जंग को जीतने की कोशिश में लगा हुआ था। जिससे आज सफलता मिली है।
 श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना की जंग में अभी किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी है। लॉक डाउन का पूरी तरीके से पालन करने के साथ लोगों को मास्क का प्रयोग करते रहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here