कोरोना से रिकवरी रेट हर दिन बेहतर और मृत्युदर भी हुई कम: डॉ हर्षवर्धन

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना योद्धाओं और सैनिकों को समर्पित एक विशाल रक्तदान शिविर की शुरुआत की। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर आयोजित इस रक्तदाव शिविर में कई लोगों ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले लोगों का डॉ हर्षवर्धन ने  आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इससे होने वाली मृत्युदर घट रही है। आगे भी लोगों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ महीनों में कोरोना से हर दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, इससे हुई मौत की दर घटी है।
देश में दूसरे दिन 8 लाख से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट
देश में कोरोना की जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण देश में कोरोना के नए मामले आने की संख्या भी 60 हजार के पार हो चली है। आईसीएमआर के मुताबिक देश के 1400 से ज्यादा लैब में पिछले 24 घंटे में 8,48,728 लोगों के सैंपल लिए गए। इससे पहले बुधवार को भी 8 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए थे। देश में अबतक कुल 2,76,94,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 24,61,191 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 48,040 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,61,595 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 55,574 हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ कोरोना से अबतक 17,51,556 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 71.16 प्रतिशत हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here