नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मालदीव को 10,000 कोरोना परीक्षण किट और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) दान किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने डब्ल्यूएचओ के मालदीव के प्रतिनिधि डॉ. अरविंद माथुर को फ़ोन कर कहा, “कोरोना जैसे महामारी का मुकाबला करने में मालदीव को लगातार सहयोग और सहायता के लिए WHO का बहुत बहुत धन्यवाद।
डब्ल्यूएचओ ने मालदीव को अब तक 21,000 परीक्षण किट दान किए हैं, जिसमें सोमवार को दान की गई किट भी शामिल हैं। संगठन ने कहा है कि भविष्य में और अधिक परीक्षण किट दान किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डब्लूएचओ मालदीव को COVID-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में लगातार तकनीकी सहायता कर रहा है| मालदीव के विभिन्न हिस्सों में परीक्षण व्यवस्था बनाने में सहायता और अन्य प्रासंगिक संसाधन उपलब्ध कराने में भी WHO मदद कर रहा है।