कोविड 19 की रिपोर्ट लेने के लिए उमड़ रही भीड़, केजीएमयू प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं

लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड-19 के सेंपल से मिलने वाली जांच रिपोर्ट लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बार-बार कतार में होने की अपील करने के बावजूद भी लोगों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।
केजीएमयू में अपने मरीज की जांच रिपोर्ट लेने पहुंचने वाले लोगों में शीघ्रता से रिपोर्ट लेने और उसे ले जाने की होड़ मची है। यही कारण है कि जहां से कोविड 19 की रिपोर्ट मिल रही है, वहां खासा भीड़ एकत्रित हो जा रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय में लगे सुरक्षाकर्मी लोगों को कतारों में लगने के लिए कह रहे हैं लेकिन इसका कोई विशेष असर दिखाई नहीं दे रहा है। इस बाबत केजीएमयू के सीएमएस और कोविड 19 टीम के वरिष्ठ सदस्य डॉ एस. एन. शंखवार भी कुछ कहने से इंकार कर रहे हैे। उनका कहना है कि लोगों में रिपोर्ट पाने की जल्दबाजी उन्हें लापरवाह बना रही है।
वहीे रिपोर्ट लेने आए लोगों का कहना है कि उनको सुबह 10:00 बजे तक बुलाया जाता है। फिर नाम लेकर रिपोर्ट देने के लिए पुकारते हैं, मरीज का नाम सुनने के बाद जिसका मरीज होता है वह रिपोर्ट लेता है। ऐसे में घंटों लाइन में खड़ा होकर इंतजार करना होता है, इस दौरान कुछ लोग बैठ जाते हैं तो कुछ लोग आपस में बातचीत करते ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here