नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की छोटी सरकार कही जाने वाली एमसीडी में इन दिनों गजब घमासान चल रहा है। बीजेपी और आम आदमी पार्षदों के हाथापाई और धक्का मुक्की के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की एक महिला पार्षद का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके कान में AAP नेता आतिशी कुछ कहती हैं, जिसके बाद वो बीजेपी महिला पार्षदों से भिड़ जाती हैं और हाथापाई करने लगती हैं।
वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि आतिशी AAP के पार्षदों को उकसा रही हैं। आइए बताते हैं कि सदन में बवाल मचाने वाली ये महिला पार्षद कौन हैं।
कौन हैं सदन में मारपीट करने वाली AAP पार्षद?
एमसीडी सदन में हंगामा मचाने वाले आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद का नाम सारिका चौधरी हैं। सारिका दिल्ली के दरियागंज इलाके से पार्षद चुनी गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के फरहाद सूरी को चुनाव हराया था। फरहाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ताजदार बाबर के बेटे हैं। फरहाद सूरी दिल्ली के मेयर रह चुके हैं। एमसीडी में जिन स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर बवाल हो रहा है उसमें AAP की एक उम्मीदवार सारिका चौधरी भी हैं।
बीजेपी पार्षदों पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप
सारिका चौधरी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘आज बीजेपी को जब पता चला की वो MCD के स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हारने वाली है तो गुंडई पर उतर आई। महापौर पर सदन के अंदर जानलेवा हमला हुआ और महिला पार्षदों को पीटा गया। सदन के अंदर बीजेपी के गुंडे पार्षद चंदन चौधरी और अन्य लोगो ने मुझे मारा पीटा, छेड़खानी की, मेरे सीने पर हाथ मारा।’
बीजेपी ने कहा- आतिशी के इशारे पर की मारपीट
वहीं दिल्ली की पूर्व मेयर आरती मेहरा ने भी आतिशी और AAP पार्षद सारिका चौधरी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मेयर को परिणाम तय करने का अधिकार नहीं है, वह केवल इसकी घोषणा कर सकती हैं। हम कोर्ट जाएंगे और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। मैं वीडियो दिखा सकता हूं जहां आतिशी हंगामा करने के निर्देश देती नजर आ रही हैं। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम इन गुंडों के खिलाफ लड़ेंगे।’
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, आतिशी AAP के पार्षदों को उकसा रही हैं ! वीडियो में AAP पार्षद को उकसाते साफ-साफ नजर आईं विधायक आतिशी। वहीं बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें आतिशी और सीएम केजरीवाल पर तंज कसा गया है। पोस्टर में कहा गया है, ‘सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली AAP की “खल-नायिका”।’