खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर क्यों लगा रासुका? जानिए 5 बड़ी वजह

चंडीगढ़:अमृतपाल सिंह अब असम की डिब्रूगढ़ जेल में सलाखों के पीछे है। वारिस पंजाब दे चीफ के खिलाफ 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया था। मोगा के रोडे गांव से उसको रविवार सुबह दबोच लिया गया। पंजाब पुलिस ने कहा है कि अमृतपाल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत पंजाब से डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। आखिर अमृतपाल सिंह पर किन आरोपों के तहत एनएसए तामील किया गया है? उसके खिलाफ क्या संगीन मामले हैं? आइए समझते हैं।

Advertisement

1. अमृतपाल सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का भारत में मोहरा था। वह पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में लोगों को भड़का रहा था। इसके जरिए वह पंजाब में उग्रवाद को फिर से शह देने की फिराक में था। आईएसआई ने उसे जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी थी। इसके बाद वह दुबई से पिछले साल भारत आया। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि अमृतपाल को आईएसआई से फंडिंग (पैसों की मदद) हो रही थी। इसके जरिए आतंकियों को भारत में शरण मुहैया कराना और पंजाब में ड्रोन से हथियारों की सप्लाई मकसद था।

2. अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगने की एक और वजह पंजाब में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना भी है। वह जीसस क्राइस्ट और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहा था। पंजाब पुलिस के 18 मार्च को शुरू हुए ऑपरेशन से चंद दिनों पहले उसने सिद्धू मूसेवाला मर्डर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। अमृतपाल ने कहा था कि एक सिख की तिलकधारियों ने हत्या की है।

3. अमृतपाल आर्म्स ऐक्ट के मामले में भी रेडार पर था। आनंदपुर खालसा फौज (AKF) के नाम से एक प्राइवेट मिलिशिया (निजी सेना) बनाकर वह युवाओं के बीच गन कल्चर को बढ़ावा दे रहा था। अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके साथ ही वह पंजाब सरकार के उस आदेश को नहीं मान रहा था, जिसमें खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है।

4. अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर तथाकथित ड्रग उन्मूलन केंद्रों पर युवाओं की पिटाई का आरोप है। वारिस पंजाब दे संगठन की कट्टरपंथी लाइन फॉलो नहीं करने पर युवकों की इन सेंटर्स पर पिटाई की जाती थी।

5. प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से संबंधों को भी अमृतपाल पर एनएसए लगने की वजह माना जा रहा है। अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होने पर यह संगठन खुलकर वारिस पंजाब दे के समर्थन में उतरा था। संगठन का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू है। इसके अलावा यूके में ठिकाना बनाए अवतार सिंह खांडा जैसे खालिस्तान समर्थक तत्व भी अमृतपाल का समर्थन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here