अगर हम आपसे कहें कि आप अपनी फोटो का Whatsapp Sticker बना सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आज हम आपको एक आसान और खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की किसी भी तस्वीर को स्टिकर में कंवर्ट करके अपने दोस्तों और नजदीकी रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…
ऐसे बनाएं व्हाट्सएप स्टिकर
- व्हाट्सएप स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर Sticker Maker Wasticker Apps ऐप डाउनलोड करें
- ऐप ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक पेंसिल का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके स्टिकर पैक को नाम दें
- अब आप जैसे ही क्रिएट स्टिकर ऐप पर टैप करेंगे, तो आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी
- यहां से आप उस तस्वीर को चुनें, जिसका आप स्टिकर बनाना चाहते हैं
- आपको यहां शेप, स्टिकर और टेक्स्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे, जिनके जरिए आप फोटो को एडिट कर सकेंगे
- एडिट करने के बाद सेव स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें
- इसके बाद आपकी चुनी हुई फोटो का स्टिकर बन जाएगा और आप उसे अपने करिबियों के साथ शेयर कर सकेंगे
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस के लिए Whatsapp का नया बीटा वर्जन 2.21.30.16 सामने आया है जिसमें ‘Log Out’ फीचर दिया गया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है यह मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर का हिस्सा होगा और इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से अपना Whatsapp अकाउंट डिलीट कर सकेंगे।
साथ ही इस एक वीडियो डेमो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। वीडियो के मुताबिक यह फीचर लिंक्ड डिवाइस इंटरफेस में दिए गए डिलीट अकाउंट ऑप्शन की जगह पर मौजूद रहेगा।