गंभीर ने केकेआर टीम में कुलदीप यादव को रिटेन किए जाने पर जताई हैरानी

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रिटेन किए जाने पर हैरानी जताई है। गौतम गंभीर के मुताबिक केकेआर को कुलदीप यादव को रिलीज कर देना चाहिए था और उन्हें रिटेन करना सही फैसला नहीं है।

कुलदीप यादव को आईपीएल 2020 के सीजन में केकेआर टीम में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले सीजन उन्हें सिर्फ पांच ही मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था। अब टीम में वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्पिन गेंदबाज बन गए हैं और इसी वजह से कुलदीप यादव को लगातार मौका नहीं मिलता है।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कुलदीप यादव को रिटेन किए जाने को लेकर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी। गंभीर के मुताबिक वो यही चाहते कि कुलदीप यादव किसी दूसरी फ्रेंचाइज के लिए खेलें ताकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका मिले।

उन्होंने कहा “मुझे काफी हैरानी हुई कि कुलदीप यादव को रिटेन किया गया है क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। मैं चाहता था कि कुलदीप किसी ऐसी टीम में जाएं जहां उन्हें बराबर मौका मिले। क्योंकि अगर आप इंडिया के लिए खेल रहे हैं और अपनी फ्रेंचाइज की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं तो फिर इससे कही ना कहीं आपके करियर पर भी असर पड़ेगा।

गौतम गंभीर ने आगे कहा ” अगर केकेआर ने कुलदीप यादव को रिटेन कर लिया है तो फिर उन्हें लगातार खिलाना भी चाहिए। नहीं तो कुलदीप यादव को खुद ही कहना चाहिए था कि अगर वो केकेआर की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं तो फिर उन्हें कहीं और जाकर खेलने का मौका मिलना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here