गन्ना तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने ली जान
प्रतापगढ़। गन्ना तोड़ने से मना करने पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह की लाठी-डण्डों से पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी। उनका रक्त रंजिश शव आज प्रातः पड़ा मिला तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह साढे़ आठ बजे कोहंडौर थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव के बाहर रोड पर एक पुरुष का शव पड़ा मिला। इस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि धीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह उम्र करीब 52 वर्ष नि0 पीथापुर थाना कोहडौर का शव है, यह भी ज्ञात हुआ कि बीती रात्रि में गन्ने के खेत में गन्ने तोडने के विवाद को लेकर (मृतक) धीरेन्द्र बहादुर सिंह से कुछ लोगों के साथ विवाद व मारपीट हुई थी जिससे इनकी मृत्यु हुई है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मौके से मिली जानकारी के दृष्टिगत मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद तहरीर दी गयी है, अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक/विधिक कार्यवाही की जा रही है। घरवालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर शव को रोक लिया था, जिसको लेकर सदर विधायक और अधिकारी घरवालों को समझाने-बुझाने में लगे रहे।
इस घटना को लेकर सदर विधायक राजकुमार पाल ने बताया कि अभी तक उनके रिश्तेदार की हत्या का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई थी। इसी बीच हमारे निर्वाचन क्षेत्र कोहंडौर में यह हत्या दबंग द्वारा की गई है। पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई करे।
इनसेट
संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर युवक ने दी जान
प्रतापगढ़/परियावां। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के समापुर निवासी राजेश उर्फ गब्बर सरोज पुत्र अमृतलाल सरोज (40) वर्षीय शुक्रवार की शाम घर आने के बाद लगभग 7 बजे बाहर चाय पीने के लिए कहकर निकला जो देर शाम वापस घर न पहुचने पर परिजनों ने खोज बीन शुरू किया जिसका पता नही चल सका।
शनिवार की सुबह गब्बर सरोज का शव दुअर नाले के पास घर से लगभग एक किलोमीटर दूर महुवा के बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ है। जानकारी मिलते ही परिजन लोग मौके पर पहुचे शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और लिखा पढ़ी करके पीएम के लिए भेजा।
मौत का सही कारण पता नही चल सका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चलेगा। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही है सब यही कह रहे कि आखिर गब्बर ने यह कदम क्यो उठाया। गब्बर की मौत के बारे में तरह तरह की चर्चा भी सुनने को मिल रही है कि कही हत्या करके शव को पेड़ से न लटका दिया गया।