नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को अपने पदार्पण टेस्ट मैच की तस्वीरों का एक कोलाज ट्विटर पर शेयर करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बताया।
गांगुली के इस ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट किये। हुसैन ने गांगुली के इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, कोई तस्वीर नहीं है अपनी गेंदबाजी की। वहीं, कैफ ने भी गांगुली के तस्वीर पर कमेंट किया,”लॉर्ड्स में पदार्पण टेस्ट में शतक का साधारण तरीके से सेलिब्रेशन और फिर लॉर्ड्स की बालकनी वाला जश्न, स्पेशल यादें।”
बता दें कि गांगुली ने 24 साल पहले आज ही के दिन 20 जून 1996 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। पदार्पण मैच में गांगुली ने 131 रन की पारी खेली और इसके साथ ही तीन विकेट भी हासिल किये थे। यह मैच ड्रॉ हुआ था।
गांगुली ने 301 गेंदों पर 20 चौके लगाकर 131 रन की पारी खेली थी। वहीं नासिर हुसैन उनके पहले अंतरराष्ट्रीय शिकार बने थे। गौरतलब है कि गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 113 मैच खेले और 7212 रन बनाए तो वहीं 32 विकेट लेने में सफल रहे।