गाजीपुर : गंगा दशहरा पर स्नान कर रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत

गाजीपुर। गाजीपुर के जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह गंगा दशहरा पर गंगा नदी में नहाते समय दो सगे भाई सहित तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी। इस खबर की सूचना लगते ही गंगा किनारे घाट क्षेत्र सहित समूचे इलाके में हाहाकार मच गया।  जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा मुहल्लाे निवासी सुरेंद्र कश्य‍प के दो पुत्र शिवम 18 वर्ष व शौरभ 17 वर्ष तथा चुन्नुा पुत्र अंजनी 17 वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर सोमवार की सुबह छोटा महादेवा घाट पर नहाने गये थे। जो देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तीनों किशोर गहरे पानी में समा गए।
 गौरतलब हो कि गंगा अवतरण दिवस का महत्व रखने वाले पर गंगा दशहरा पर स्नान के लिए तमाम श्रद्धालु भी गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। तीनों युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही मोहनपुरवा व आसपास के लोग भी गंगा किनारे पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही घाट पर सीओ सिटी तेजस्वी चावला, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा व गोराबाजार चौकी प्रभारी केपी सिंह अपने हमराहियो व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को गंगा नदी में खोजवाने लगे, जिसमें तीनों किशोर शिवम, चुन्नून व शौरभ का शव बरामद हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। पुलिस प्रशासन ने खतरनाक घाटों पर गंगा स्नान करते के लिए नागरिकों से मना किया था।
ज्ञातव्य है कि इस घाट पर हर वर्ष दो-चार लोगों की डूबने से मौत होती है, जिसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के आधार पर प्रशासन ने कुछ घाटों को स्नान के लिए निषेध मान रखा है। उक्त तीनों युवक महादेवा घाट पर स्नान कर रहे थे वहां भी स्नान निषेध माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here