गोला में योगी ने अखिलेश को दिया जवाब, बोले-अभी से खोज रहे हार के बहाने

लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार को पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि सपा तो अभी से हार के बहाने खोजने लगी है। पहले तो ईवीएम पर दोष लगाते थे। अब अभी से कहने लगे हैं कि जबरदस्ती चुनाव जीता जा रहा है। योगी ने कहा कि चुनाव जबरदस्ती नहीं जीता जाता। चुनाव वह जीतता है जो जनता की उम्मीद पर खरा उतरता है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्णनाथ में यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजने और चुनाव जीतने के लिए सत्‍ता का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी को चार बार यूपी में सरकार बनाने का मौका मिला लेकिन लखीमपुर खीरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्‍होंने कहा कि लखीमपुर मेडिकल कॉलेज भाजपा सरकार ने दिया। अब यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।

गोला गोकर्णनाथ में काशी के तर्ज पर बनेगा कॉरि‍डोर
सीएम योगी ने कहा कि काशी की तर्ज पर छोटी काशी (गोला गोकर्णनाथ) कॉरिडोर बनेगा। उसकी आधारशिला हम रखेंगे। इसके लिए किसी को उजाड़ेंगे नहीं। लखीमपुर में बीजेपी सरकार की उपलब्‍ध‍ियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि लखीमपुर को 1.50 लाख पीएम आवास, 5.77 लाख शौचालय मिले और चार हजार मजरों में बिजली पहुंची। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोला में उपचुनाव चल रहा है और समाजवादी पार्टी को हार का बहाना खोजने लगी है।

चीनी मिलों को नया सत्र शुरू होने से पहले करना होगा किसानों का भुगतान 
सीएम योगी ने कहा कि किसानों को गन्ना भुगतान की एक-एक पाई दिलाएंगे। मिलों को नया सत्र शुरू होने से पहले भुगतान करना होगा। किसी ने लापरवाही और कोताही की तो हमारी जेलें भी इंतजार करती हैं।

भीगी बिल्‍ली बन गए माफिया
सीएम ने कहा कि माफिया भीगी बिल्ली बन गए हैं। पहले ये व्यवस्था को बंधक बना लेते थे। जो किसी गरीब, निरीह, बहनों के लिए संकट बनेगा, सरकार उसके जीवन के लिए संकट बन जाएगी।

वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों से इस बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि हर वोटर को मतदान करना है। उपचुनाव में लोग लापरवाही कर जाते हैं कि मेरे एक वोट से क्या होगा?  जबकि उसी वोट से सब कुछ होना है। सीएम योगी ने वादा किया चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद वह दोबारा गोला गोर्कणनाथ आएंगे। यहां बाबा गोकर्णनाथ का दर्शन करेंगे और जनता से मिलकर आभार जताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here