गोल्ड मेडल… एश‍ियन गेम्स से सुबह-सुबह भारत के लिए गुड न्यूज़

एशियन गेम्स 2023 का आज पांचवां दिन है। सुबह-सुबह भारत के लिए गुड न्यूज़ आई है। भारत को वुशू में सिल्वर मेडल और शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला है। रोशिबिना देवी ने वुशू के 60 किग्राम में रचा इत‍िहास रचते हुए सबसे पहले भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

वुशू में सिल्वर मेडल जीतने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया। भारत के खाते में अब तक 24 पदक आ चुके हैं, जिसमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल है।

वूशु- रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिन का पहला मेडल दिलाया। फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है।

एशियन गेम्स में रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता।
एशियन गेम्स में रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता।

शूटिंग: सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में 1734 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। यह भारत का दिन का पहला गोल्ड है। इस इवेंट चीन ने 1733 स्कोर के साथ सिल्वर और वियतनाम ने 1730 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता।

बैडमिंटन: महिला टीम राउंड ऑफ 16 मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया। भारत अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारतीय विमेंस टीम को जीत के साथ शुरुआत दिलाई है। उन्होंने मंगोलियाई खिलाड़ी को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं अश्मिता चालिहा ने खेरलेन दरखानबातर को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को मंगोलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई।

शूटिंग में अब हुए 11 मेडल
शूटिंग में अब 11 मेडल हो गए हैं, इनमें 3 गोल्ड हैं। 28 सितंबर को पांचवें दिन 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। इससे पहले 27 सितंबर को चौथे दिन 25 मीटर रैपिड फायर में विमेंस टीम मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने तो 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।

वूशु में भारत ने अब तक 10 मेडल
एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने वूशु में अब तक 10 मेडल जीते हैं, जिसमें 2 सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज शामिल हैं। रोशिबिना देवी से पहले संध्यारानी देवी ने गुआंगझोऊ 2010 में महिलाओं के 60 किग्रा में पहला सिल्वर जीता था। रोशिबिना देवी का एशियाड में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में 60 किलो वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

5 दिनों में मेडल टैली में भारत
भारत को एशियन गेम्स में अब तक 23 मेडल हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं।

चौथे दिन भारतीय एथलीटों ने जीते 8 मेडल
एशियाड के चौथे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 8 मेडल जीते, इनमें दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस दिन 8 में से 2 गोल्ड सहित 7 मेडल शूटर्स ने दिलाए। इन मेडल की बदौलत भारत ओवरऑल मेडल टैली के छठे पायदान पर आ गया है। भारत के नाम अब तक 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 22 मेडल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here