ग्लोबल मार्केट में सुस्ती, एशिया के ज्यादातर इंडेक्स लुढ़के

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज दबाव बना हुआ है। हालांकि यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 305.02 अंक यानी 0.90 प्रतिशत टूट कर 33,476.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,934.38 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डेक 70.38 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,004.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले बाजार में बने तनाव की वजह से ये उठापटक हुई है। आज अमेरिकी बाजार के निवेशकों की नजरें यूएस फेड की बैठक और महंगाई के आंकड़ों पर टिकी रहने वाली हैं। महंगाई दर के आंकड़े और यूएस फेड की बैठक से मिलने वाले संकेतों का अमेरिकी बाजार के अगले सत्र के कारोबार पर असर पड़ेगा।

पिछले कारोबारी सत्र में नाइकी, वॉलमार्ट, होम डिपो और कैटरपिलर जैसे बड़े शेयर टूटकर बंद हुए थे। माना जा रहा है कि आज महंगाई के आंकड़े कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों पर काफी असर पड़ सकता है। इसके साथ ही वॉलमार्ट, और कैटरपिलर के शेयर भी इन आंकड़ों से प्रभावित होंगे।

अमेरिकी बाजार के विपरीत पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,476.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सीएसी इंडेक्स ने पिछले सत्र के दौरान 0.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 6,677.64 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 106.16 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,370.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 81 अंक यानी 0.44 प्रतिशत कमजोर होकर 18,510 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 79.57 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,821.44 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,244.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अभी तक के कारोबार में हैंग सेंग इंडेक्स में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ये सूचकांक फिलहाल 437.18 अंक यानी 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,463.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.88 प्रतिशत टूटकर 14,576.17 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,372.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,186.63 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,703.23 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here