दक्षिण भारतीय फिल्मों को वर्तमान में पैन इंडिया के तौर पर मूल भाषा के साथ-साथ दक्षिण की तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड व हिन्दी भाषा में प्रदर्शित करने का चलन बढ़ गया है। आज वहाँ बनने वाली हर दूसरी फिल्म को पैन इंडिया के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। इन्हीं फिल्मों में शामिल है हिन्दी फिल्मों की नायिका कंगना रनौत की चन्द्रमुखी-2, जो वर्ष 2005 में प्रदर्शित हुई रजनीकांत की चन्द्रमुखी का सीक्वल है।
रजनीकांत की इस फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कारोबार किया था। यह 890 दिनों के साथ सबसे लंबे समय तक चलने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, लेकिन इसके बाद 2009 में तेलुगु फिल्म मगधीरा इससे आगे निकल गयी, जो 1000 से भी ज्यादा दिन तक चली। फिल्म ने पांच तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार फैंस एसोसिएशन अवार्ड्स और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। ज्योतिका और वडिवेलु को फिल्म पर उनके काम के लिए प्रत्येक को कलीममणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है जिसका निर्देशन पी.वासु ने किया है। पी.वासु ने ही इस फिल्म के पहले भाग को भी निर्देशित किया था। इस फिल्म में साउथ जाने-माने अभिनेता राघव लॉरेंस नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस की बेताबी को और बढ़ाते हुए चंद्रमुखी 2 से वेट्टैयन के रूप में राघव लॉरेंस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म का पोस्टर आज यानी 31 जुलाई को सुबह 10 बजे रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ गया है।
फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर ‘चंद्रमुखी 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंगना रणौत और राघव लॉरेंस स्टारर यह फिल्म को गणेश चतुर्थी के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज होगी। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से सिनेमा प्रेमी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
पी. वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राघव लारेंस लीड में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड की बेबाक हसीना कंगना रणौत भी फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर में नजर आने वाली हैं। लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करन द्वारा निर्मित यह फिल्म सितंबर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।