सोने में पिछले कई सप्ताह से चल रही तेजी अब भी बरकरार है। विदेशी संकेतों के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने के वायदा भाव में तेज उछाल दर्ज किया गया है और यह 800 रुपए की तेजी के साथ 51,833 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। यह सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है। यह अगस्त में डिलिवरी का भाव है।
3400 रुपए बढ़कर 64,617 रु./किलो पर पहुंची चांदी
सोने में तेजी का असर चांदी पर भी दिखा और एमसीएक्स पर चांदी वायदा 5.5 फीसदी या 3400 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ चांदी की कीमत अब 64,617 रुपए प्रति किलो हो गई है। यह चांदी का 8 साल का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह शुक्रवार को सोना 50876 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 61,173 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए थे। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में 4 फीसदी और चांदी की कीमत में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा सोना
अमेरिका-चीन विवाद, कमजोर अमेरिकी डॉलर को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों ने सोने में निवेश बढ़ा दिया है। इस कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2000 डॉलर (1.49 लाख रुपए) पर पहुंच गया। यह सितंबर 2011 के 1920.30 डॉलर प्रति औंस के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। एक औंस में करीब 28.5 ग्राम होते हैं।
जल्द ही 52,500 के पार जाएगा सोना
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय संकेतों से डॉलर में कमजोरी आई है जिसके कारण सोना-चांदी में निवेश बढ़ा है। इससे दोनों कीमती धातुओं का भाव बढ़ा है। अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का यह दौर अभी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोना 52,500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 66 हजार रुपए प्रति किलो का स्तर जल्द पार कर लेंगे।