लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना से ड्यूटी कर रहे तीन सिपाहियों को गुरूवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जीआरपी थाना चारबाग को एहतियात के तौर पर सेनीटाइज कराया जा रहा है और शिकायत दर्ज कराने वालों को थाने के बाहर ही रोक रहे हैं।
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना के अब तक कुल चार सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक सिपाही पहले पॉजिटिव पाया गया था और तीन संख्या आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा तीन सिपाहियों ने भी अपनी जांच कराई थी जो कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।
चारबाग जीआरपी के निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 सिपाही प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हो गए। चारबाग जीआरपी की तरफ से शेष सभी सिपाहियों की भी जांच कराई जा रही है। वहीं थाने को सेनीटाइज किया गया है, बाहर से आने वाले लोगों शिकायतकर्ताओं को बाहर ही रोक लिया जाता है और शिकायत दर्ज कर उन्हें वापस करते हैं।