लखनऊ। उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो काउंटर खोले गए हैं। दोनों काउंटरों पर आरक्षण कार्य होगा। आज से शुरू हुई सुविधा का लाभ हर व्यक्ति उठा सकेगा।
उन्होंने बताया कि 31 मई तक ट्रेनों के चलने का तय नहीं है। इसके बाद ही चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण कराया जाना चाहिये। इस बीच केंद्र की तरफ से कोई नई घोषणा होती है तो पूर्व की भांति आरक्षण को कैंसिल कर राशि वापस की जायेगी। जो 31 मई के बाद ट्रेनों का समुचित संचालन शुरू होता है तो आरक्षणकर्ता उसका लाभ ले सकेंगे।