न्यूयॉर्क। चीन ने अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल (Da’esh) और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।
बीते साल जून में भारत मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर भारत ने चीन को लताड़ भी लगाई थी। अमेरिका और भारत मक्की को पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।
यूएन ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि यूएन की समितियों ने 16 जनवरी 2023 को अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया। इसके बाद दुनियाभर में मक्की की संपत्ति को फ्रीज किया जा सकेगा। इसके अलावा मक्की की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगेगा।
कौन है Abdul Rehman Makki?
जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ मक्की 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। बताया जाता है कि लश्कर-ए-तैयबा को फंडिंग में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मक्की मुंबई बम धमाकों में भी शामिल रह चुका है। उस पर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह करने और उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती करने के आरोप हैं। मक्की आतंकी संगठन में विभिन्न साजिशों को भी अंजाम देता है।