चुनाव तैयारियों में जुटा इलेक्शन कमीशन, पार्टियों से मांगे सुझाव

नई दिल्ली।  भारतीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से कोरोना काल के दौरान चुनाव अभियान और पब्लिक मीटिंग कराने को लेकर विचार और सुझाव भेजने के लिए कहा है। यह सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है चुनाव आयुक्त द्वारा राजनीतिक दलों को भेजे गए पत्र में कहा है कि आप जानते हैं कि कुछ उपचुनाव और बिहार के विधानसभा चुनाव 2020 में लंबित हैं। आयुक्त ने राजनीतिक दलों से चुनाव अभियान और पब्लिक मीटिंग को लेकर दलों के विचार लेने की इच्छा व्यक्त की है।

उन्होंने दलों से अनुरोध किया है कि कृपया अपने विचार और सुझाव 31 जुलाई 2020 तक भेजें। ताकि इसके आधार पर कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराने को लेकर उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार किए जा सके।

पत्र में देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया गया है और बताया गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी कई दिशानिर्देश को लागू किया गया है। राज्य सरकारों ने भी इसी तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं और संबंधित कानूनों के तहत कोविड -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

पत्र में कहा गया है निर्धारित किए गए कुछ एहतियाती उपायों में सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य है, बड़े सार्वजनिक समारोहों / सभाओं पर प्रतिबंध, सभा स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, सेनिटेशन आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here