चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन LIVE: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, स्टोक्स 82 रन बनाकर आउट

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। स्टोक्स 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। कप्तान जो रूट और ऑली पोप क्रीज पर हैं। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 विकेट की पार्टनरशिप हुई।

स्टोक्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 73 गेंदों पर टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रूट 100वें टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी। इंजमाम ने यह पारी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ ही खेली थी। ​​​

लगातार 2 विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
जनवरी, 2013 से लेकर अब तक भारत ने अपने घर में 35 टेस्ट खेले हैं। यह दूसरी बार है जब एक टेस्ट में लगातार दो विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां हुईं। रूट-सिबली ने तीसरे और रूट-स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की। इनसे पहले 2019/20 में साउथ अफ्रीका से 2 सेंचुरी पार्टनरशिप हुई थी। साउथ अफ्रीका की टीम से 5वें विकेट के लिए 115 रन और 6वें विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन का स्कोर
रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने उन्होंने दो टेस्ट में 228 रन और 186 रन बनाए थे। वह लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2007 में सबसे ज्यादा लगातार 4 टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली थी।

सबसे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश लगातार कितने टेस्ट में सेंचुरी साल
कुमार संगाकारा श्रीलंका 4 2007
वैली हेमंड इंग्लैंड 3 1928-29
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया 3 1937
जहीर अब्बास पाकिस्तान 3 1982-93
मुदस्सर नजर पाकिस्तान 3 1983
टॉम लाथम न्यूजीलैंड 3 2018-19
जो रूट* इंग्लैंड 3* 2021*

 

रूट ने 20 में से 10 शतक में 150+ रन बनाए
रूट ने अपने करियर में 20 शतक लगाए, जिसमें से 10 में उन्होंने 150 या इससे ज्यादा रन स्कोर किए हैं। एक में वे 149 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। रूट की पिछली 4 शतकीय पारियां 226, 228, 186 और 154* रन रही हैं।

भारत ने 2 ओवर में दो रिव्यू बर्बाद किए
दूसरे दिन भारत ने लगातार दो ओवर में 2 रिव्यू लिए, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। इंग्लैंड की पारी के 108वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने स्टोक्स के खिलाफ LBW के लिए रिव्यू लिया। हालांकि, बॉल पैड में लगने से पहले कलाई पर लगी थी। टीवी अंपायर ने इस कॉल को रद्द कर दिया।

इसके अगले ही ओवर में शाहबाज नदीम ने रूट के खिलाफ LBW अपील की। फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकबार फिर रिव्यू लिया। रिप्ले में ऊंचाई की वजह से टीवी अंपायर ने भी रिव्यू को रद्द कर दिया। भारत के पास अब सिर्फ 1 रिव्यू बचा है।

बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 89.3 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रॉरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया।

रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े
रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की। यह 2013 के बाद भारत के खिलाफ भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने रांची में खेले गए टेस्ट में 191 रन की पार्टनरशिप की थी। जोनाथन ट्रॉट और इयान बेल वह आखिरी जोड़ी है जिसने रूट और सिबली की जोड़ी से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की थी।

2012 में ट्रॉट और बेल के बीच 208 रन की पार्टनरशिप
ट्रॉट और बेल ने दिसंबर, 2012 में चौथे विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप की थी। यह रूट का डेब्यू टेस्ट था। सिबली ने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन बनाए थे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई।

बुमराह को 2 और अश्विन को 1 विकेट
रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 9वें और इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाया। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने।दिन के आखिरी ओवर (90वें) में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह को 2 और अश्विन को 1 विकेट मिला।

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here